http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला,हनुमानगढ़,राजस्थान नोहर तहसील के गांव जसाना निवासी भूपसिंह सिहाग ने अपने स्वर्गीय पिता श्री रामजस सिहाग की याद में उपखंड के गांव पिचकराईं के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाटर कूलर भेंट कर पुण्य का कार्य किया हैं। वाटर कूलर भेंट करने के दौरान आज विद्यालय में कार्यक्रम में दानदाता भूपसिंह सिहाग के साथ अमराराम सिहाग,बुधराम सिहाग,धनाराम सिहाग,कृष्ण सिहाग,हनुमान सिहाग,रामेश्वर जोशी,रायसाहब सिहाग,एडवोकेट राजेंद्र सिहाग,एडवोकेट रामकुमार बेनीवाल, मघाराम सिहाग,रवीश बेनीवाल, पवनदीप सिहाग,महावीर प्रधानाचार्य,विद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे। पूरे विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य के लिए सिहाग परिवार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।