
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी दुखी प्रसाद वर्मा कोल्हुई कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की काम करता था। बुधवार की शाम को वह कस्बे में खाद्य सामग्री खरीदने आया था। वापस लौटते समय कोल्ड स्टोर के पास अज्ञात वाहन से ठोकर मार दिया। इस हादसे में सेल्समैन घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक करवाई की जाएगी।