
तुलसियापुर। बढ़नी ब्लॉक् के अहिरौला में संचालित स्वामी विवेकानंद पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने कई विज्ञान के मॉडलों जैसे प्रकाश संश्लेषण, स्वच्छ भारत अभियान, वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ पर मॉडल बनाए। मुख्य अतिथि अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या ने बताया कि विधायक निधि से बच्चों के खेलने के लिए मधवापुर में तीन एकड़ में मिनी स्टेडियम बनेगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे रोजाना अभ्यास कर अपनी प्रतिभा के बल पर देश व क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा देता है जो बेहद सराहनीय कार्य है।
प्रबंधक बंशीलाल चौधरी ने कहा एक शिक्षण संस्थान द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि आदि विषय पर कार्य करती है। प्रधानाचार्य सुनील केसी ने कहा 28 फरवरी ही वह दिन है जब दुनिया भर में प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन ने अपनी खोज रमन इफेक्ट की घोषणा की थी। इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार मिला था। इस दौरान रामजी मिश्रा, पंकज यादव, कुलदीप चौधरी, शिवलाल यादव, घनश्याम मौर्या आदि मौजूद रहे।