
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी।
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
धौरहरा नगर पंचायत के अंतर्गत श्री राम वाटिका धाम 500 वर्ष पुराना मंदिर है जिसके चलते जाने वाला मार्ग बहुत ही खराब दशा में पड़ा है हमारे क्षेत्र के माननीय सांसद महोदय माननीय विधायक महोदय बड़े-बड़े वादे कर चुके हैं जो कि कई बार इस विषय पर चर्चा भी किया गया मगर माननीय मुख्यमंत्री महोदय आए दिन गड्ढा मुक्त रोड बनवाने में लाखों करोड़ों का योगदान देते हैं मगर उनकी बातों को अनदेखा करते हुए धौरहरा नगर पंचायत की के उच्च अधिकारी उनकी बातों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं और जब इलेक्शन का टाइम आता है तब धौरहरा प्रांगण में सांसद और विधायक नजर आने लगते हैं और फिर से झूठा दिलासा दिलाने लगते हैं चलो अब की यह रोड बन जाएगी 25 वर्ष से महायज्ञ का आयोजन चला आ रहा है जिसमें दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करने के बाद मंदिर तक पहुंच पाते हैं श्रद्धालु की कठिनाइयों को देखते हुए मैं आप सभी से विनय निवेदन करता हूं इस खबर को इतना ज्यादा शेयर करिए माननीय हमारे मुख्यमंत्री महोदय तक यह बात पहुंचनी चाहिए बड़े शर्म की बात है की 500 वर्ष पुराना मंदिर जाने वाला मार्ग इतना खराब क्यों पड़ा है और अभी 22 मार्च से उसे महायज्ञ का आयोजन का कार्य शुरू हो जाएगा मैं सभी सनातनियों भाइयों से कहना चाहता हूं इस खबर को इतना सर करेगा 15 दिन के अंदर वह मार्ग बनकर तैयार कराया जाए जय गौ माता की जय गोपाल की