
जौनपुर।शाहगंज में चैत्र नवरात्र के अवसर पर पावन श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है । शाहपंजा स्थित श्री संगत जी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को रात में कथा का शुभारंभ हुआ । कथा व्यास के रूप में मौजूद अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पं. दुर्गविजय मिश्र “मुन्ना” नौ दिनों तक श्रीराम की लीलाओं का वर्णन सुमधुर भजनों और प्रसंगों के माध्यम से करेंगे। श्रीराम कथा का आयोजन 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक चलेगा । नौ दिनों तक रोज रात 7 बजे से 10 बजे तक श्रीराम की लीलाओं से श्रोता परिचित होंगे । पहले दिन मंगलवार को कथा व्यास पं. दुर्गविजय मिश्र ने अयोध्या नगरी के सौंदर्य, राजा दशरथ, उनकी रानियों के बीच वार्तालाप और श्री राम के अवतरण से जुड़ी कथाओं का वर्णन किया ।
दुर्गविजय मिश्र ने कहा कि मानव योनि में श्रीराम कथा सुनने को सबसे बड़े पुण्य के तौर पर देखा जाता है । उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम की कथा आम मनुष्य को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है । साथ ही लोक व्यवहार और उचित अनुचित के बारे में मन में चल रही शंकाओं का निवारण भी करती है ।
इस अवसर पर अनिल मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, शिवेंद्र मोदनवाल, सुशील सेठ बागी, शैलेंद्र सेठ, ओमप्रकाश गुप्ता, सतीश गुप्ता, अन्नपूर्णा मोदनवाल, सुनीता अग्रवाल और रंजना सेठ आदि मौजूद रहे ।