
प.स. कुराबड , जिंक स्मेल्टर ds पास भल्लों का गुडा गाँव es श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम 11 अप्रेल से 15 अप्रेल तक आयोजन हो रहा है जिसके प्रथम दिन दस विधि स्न्नान के साथ कलश यात्रा और उसके बाद मुख्य यजमान द्वारा देवता पूजन से शुरुआत हुई ,
वन्दे भारत न्यूज़ टीवी लाइव
11 april 24
भल्लों का गुडा में भगवान श्री चारभुजा नाथ के भव्य मंदिर का गाँव वासिओ द्वारा निर्माण करवाया गया , मंदिर की प्रतिष्ठा व् शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का 5 दिवसीय महोत्सव ११ अप्रेल को द्सविधि स्न्नान के साथ शुरू हुई इसके बाद गाँव वासियों की तरफ से एक विशाल शोभायात्रा निकली गई , जिसमे गाँव वासी स्त्री-पुरुष बच्चे अपनी पारम्परिक वेश भूषा में जो महोत्सव स्थल से पैदल करीब 2 से 2.५ किलीमीटर दूरइस यात्रा मे किसी भी ग्रामीण यहा तक छोटे बच्चो ने भी जुते चप्पल नही पहन रखे थे ,खेत के कुवे पर वरुण देव की पूजा के बाद वह सेकड़ो कलश एक जगह एकत्रित किए गये उसके बाद उसमे गंगाजल भर कर मंदिर के लिए गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा , कलश यात्रा में महिलाओ ने सिर पर कलश धारण कर गीत गाते चल रहे थे कलश यात्रा गाँव के मुख्य मार्ग से होते हुवे चारभुजा मंदिर के प्रतिष्ठा स्थल पहुंची , जहां पर मंडप प्रवेश के साथ कलश यात्रा का समापन हुआ और इसके बाद मुख्य यजमान द्वारा देवता पूजन , इसके बाद भगवान के प्रसाद रूप में भोजन प्रसाद कराया गया पांच दिन तक विधि विधान ,पूजा अर्चना ,हवन की आहूतिया दी जावेगी ,मूर्ति स्थापना ,ध्वजादंड स्थापना ,पूर्णाहुति व् महाप्रसादी 15 अप्रेल को होगी I