
गादाना में श्री अलख जी महाराज का विशाल मेला का आयोजन भामाशाह व जन प्रतिनिधियों का कीया स्वागत,, मारवाड़ जंक्शन अलख जी महाराज का विशाल मेला का आयोजन किया गया रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन गायक कलाकार हेमराज गोयल एंड पार्टी द्वारा दिन को भी भजनों का कार्यक्रम चलता रहा महा प्रसादी के लाभार्थी श्रीमान बाबूलाल जी सोनी गादाना का मेला कमेटी द्वारा माला व साफा पहनकर स्वागत किया रूपाराम मेघवाल द्वारा बड़ा चिड़ियाघर बनाया गया जिसका आज मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी द्वारा उद्घाटन किया गया मेला कमेटी के अध्यक्ष चेनाराम मीणा द्वारा अतिथियों भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर रूपाराम मेघवाल सरपंच खम्मा कंवर प्रतिनिधि श्रवण सिंह राजपुरोहित उप प्रधान चोथाराम मेघवाल हेमाराम चौधरी प्रधानाध्यापक रघुनाथ चंद मालवीय इन सभी का स्वागत किया गया मेले में हजारों की संख्या में भक्तगणों ने श्री अलख जी महाराज को धोक लगाई