
कटनी, रीठी।।GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE NEWS KATNI.
फाल्गुन मास की अष्टांहिका पर्व के अवसर पर आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज, आचार्य श्री विभव सागर, पूज्य मुनि श्री मंगलानंद सागर जी महाराज जी के आशीर्वाद से आर्यिका 105 समिति श्री माता सासंघ के सानिध्य में रीठी जनपद की ग्राम पंचायत बड़गांव में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन चल रहा है। जिसमें सभी महा पात्र, इंद्र इंद्राणी, अष्टकुमारियां , छप्पन कुमारियां सहित सकल दिगंबर जैन समाज बड़गांव सिद्ध भक्ति में लीन नजर आ रहा है। सुबह अभिषेक, शांतिधारा , आर्यिका श्री के प्रवचन, विधान, शाम को महाआरती, टीकमगढ़ से पधारे शास्त्री जी श्री वीरेन्द्र जैन के प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अष्ट कुमारियों के द्वारा भगवान का जन्म एवं की माता की सेवा हुई। कार्यक्रम की समूचे ग्राम में धूम मची हुई है। वहीं दूर-दूर से समाजिक लोग भी कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं।