चौमूं रोडवेज बुकिंग केंद्र पर कर्मचारियों की कमी, बसें भी नहीं आती बस स्टैंड पर

जयपुर सीकर बाईपास से सीधे ही चली जाती हैं बसें

जयपुर ग्रामीण

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की अनदेखी के कारण चौंमू बुकिंग केंद्र की हालत खराब होती जा रही है।

बुकिंग केंद्र पर कर्मचारियों की कमी के कारण समय पर यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाती और बसें भी बस स्टैंड पर नहीं पहुंचती हैं । लगभग 120 रोडवेज बसें परिवहन निगम की इधर से जाती हैं लेकिन  बुकिंग केंद्र पर लगभग 50 बसें ही शहर के अंदर पहुंचती हैं। 70 बसें बुकिंग केंद्र से लगभग 2 किलोमीटर दूर राधा स्वामी बाग से सीधे ही निकल जाती हैं । यात्रियों को मजबूरन निजी बसों में सवारी करनी पड़ती है या फिर राधा स्वामी बाग तिराए पर जाकर बसों में बैठना पड़ता है ।

बुकिंग केंद्र बस स्टैंड पर श्रीमाधोपुर, खेतड़ी, सीकर, चुरु, झुन्झुनु, हनुमानगढ़, जयपुर ,वैशाली नगर, विद्याधर नगर सहित कई आगारों की लगभग 120 गाड़ियों का ठहराव होना अनिवार्य है लेकिन बसें सीधे बाईपास से ही निकल जाती हैं केवल 50 गाड़ियां ही शहर के बुकिंग केंद्र से होकर के निकल रही हैं। इससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version