
अयोध्या।
हनुमानगढ़ी पर दुकानदारों ने दुकाने किया बंद, दुकानों के सामने बैरिकेटिंग किए जाने के विरोध में दुकान बंद कर विरोध कर रहे हैं स्थानीय व्यापारी,सड़क पर लगाया जा रहा है बैरिकेड, बैरिकेड लगाए जाने के बाद श्रद्धालु नहीं पहुंच पाएंगे दुकानों तक, स्थानीय दुकानदारों ने सांसद और जिला प्रशासन से भी मदद की लगायी थी गोहार, जिला प्रशासन और सांसद की उदासीनता के बाद रातों-रात लगाया गया वेरीफिकेशन, व्यापारियों ने शुरू किया आंदोलन,बंद की दुकान, व्यापारियों का आरोप पिछले 2 वर्षों से प्रभावित है स्थानीय लोगों का मेला,स्थानीय व्यापारियों के लिए मेला ही होता है रोजगार का प्रमुख अवसर, पिछले वर्ष सड़कों पर खुदाई के कारण नहीं हो पाया था मेला, इस बार बैरिकेडिंग लगाए जाने से व्यापारियों में है नाराजगी