
यातायात पुलिस शाजापुर एवं जिला परिवहन ने चलाया संयुक्त चालानी अभियान
—-बसों के प्रेशर हॉर्न पर किया 5 हजार रूपये का जुर्माना
—
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के संबंध में जारी दिशा–निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल के निर्देशन में यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा शहर शाजापुर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात नियमो के प्रति जागरूकता के लिए निरंतर विशेष अभियान चलाये जा रहे है।
जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला यातायात शाजापुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के पालन में आज बुधवार को श्रीमान जिला परिवहन अधिकारी शाजापुर एवं थाना प्रभारी यातायात शाजापुर द्वारा संयुक्त जिला शाजापुर में संचालित नगरीय– उपनगरीय बसों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे बसों में लगे प्रेशर हॉर्न, चालक – परिचालक की वर्दी, बसों के फिटनेस – बीमा – परमिट संबंधित कागजात चेक किये गये।
शाजापुर जिले से संचालित बसों की चेकिंग दौरान नियम विरुद्ध प्रेशर हॉर्न का उपयोग करते पायी गयी 05 बसों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए मोटर अधिनियम की धारा 119 / 190 (2) MVA के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 5 हजार रूपये अर्थदंड से दण्डित किया गया है। चेकिंग दौरान अन्य बस चालक – परिचालको को हमेशा यातायात नियमो का पालन करने, बसों में अमानक नंबर प्लेट का उपयोग ना करने, बस संचालन दौरान वर्दी धारण करने आदि की समझ दी गयी।
शाजापुर यातायात पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया एवं यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला के साथ थाना यातायात पदस्थ सूबेदार सौरभ सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक श्याम चौधरी, आरक्षक धर्मेन्द्र, आरक्षक निलेश, आरक्षक चालक संतोष बोरासी उपस्थित थे।