
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
एवं बरडीहा प्रखंड कार्यालय सभागार में चुनाव को लेकर सभी बी एल ओ, जे एस एल पीएस,की प्रेरकों, डीपीएम, बीडीओ,सीओ सहित अन्य पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर मतदान से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया गया ।
जिसमें 18 वर्ष पूरा कर किए हुए सभी मतदाताओं का पहचान पत्र बनाने तथा सभी बुथो पर बिजली- पानी एवं शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को बीडीओ के द्वारा दिया गया। साथ ही सभी सहिया , पर्यवेक्षकों, एवं जे एस एल पीएस के महिला प्रेरकों सहित अन्य कर्मचारियों एवं पदाधिकारीयों को सहयोग करते हुए मतदान में सहयोग करनें का निर्देश दिया गया। इस मौके पर बीडीओ शतीश भगत, सीओं शंभू राम,बरडीहा बीडीओ सह सीओ विजय राम, कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, पंचायत सचिव, सहित मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड सह अंचल के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।