
उज्जैन बैंकिंग वाहन जब्त कर थाने में ही साइलेंसर बदलवाएं
मोडिफायड बुलेट चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान
उज्जैन:दोपहिया वाहनों को मोडिफायड कर युवकों द्वारा बुलेट का आकार देने के बाद उसमें पटाखेदार साइलेंसर लगाया जा रहा है। इस प्रकार के वाहनों से राहगीरों व दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है। बीती रात यातायात पुलिस ने चौराहों पर मोडिफायड बुलेट चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। खास बात यह कि जब्त वाहनों को थाने ले जाकर वहीं साइलेंसर भी बदलवाएं गए हैं।
बिना नंबर के वाहन, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले और मोडिफायड वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ जिले भर में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात यातायात पुलिस की टीम ने टॉवर चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर यहां से 4 मोडिफायड बुलेट जब्त किए और सीधे थाने पहुंचाए। यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि मोडिफायड बुलेट में पटाखेदार साइलेंसर लगाकर युवकों द्वारा तेजगति से वाहनों को चलाया जाता है जिससे राहगीरों व वाहन चालकों की जान खतरे में बनी रहती है। पटाखेदार साइलेंसर से लोगों का ध्यान भी भटकता है। ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह कि जब्त वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के अलावा थाने पर ही बुलेट के साइलेंसर भी बदलवाए जा रहे हैं।
इधर जिले मे 41 वाहन चालकों चालान बने
जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, हेलमेट, पर्याप्त दस्तावेज न होने पर की चालानी कार्यवाही। कुल 41 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 13,100 रु. का समन शुल्क किया शासन कोश में जमा कराया। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग पाइंटों पर थाना यातायात प्रभारी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट, मोडिफाईड वाहन, वैध दस्तावेज न होने, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग के वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क जमा किया जा रहा है।