A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीएचसी मोहनगढ़ की सेक्टर बैठक आयोजित,

सीएचसी मोहनगढ़ की सेक्टर बैठक आयोजित, मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए करे सार्थक प्रयास - डॉ पालीवाल

जैसलमेर 6 अप्रैल 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ़ में आयोजित सेक्टर बैठक में विभागीय कार्मिकों को बेहतर मातृ एवम् शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए , उन्होंने बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को लाभान्वित करने तथा गठित टीमों द्वारा मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के संबंध में सार्थक प्रयास कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए , डॉ पालीवाल ने उपस्थित एएनएम व आशाओं को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे करने , बुखार के मरीजों की स्लाइड लेने, एंटीलार्वा गतिविधियों के अंतर्गत पानी के टाको में टेमोफोज डालने, गंदे पानी से भरे गमलों व परिंडो को खाली करवाने व आमजन को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में जागरूक करने की निर्देश दिए, उन्होंने घर-घर सर्वे के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए 5 वर्ष से छोटे बच्चों वाले घरों में ओआरएस के पैकेट वितरण करने के भी निर्देश दिए, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ केसर सिंह राठौर से क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागीय कार्यक्रमो, नियमित टीकाकरण व परिवार कल्याण की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा एम आर द्वितीय डोज टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित कर गैप पूर्ण करने के निर्देश दिए , उन्होंने टीकाकरण व संस्थागत प्रसव की लाइन लिस्टिंग अविलंब पूर्ण करवाने तथा मिसिंग डिलीवरी के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिये , इस अवसर पर परम सुख सैनी भी उपस्थित थे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!