A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

ओवर लोड वाहनों की धमाचौकड़ी पर लगाम लगाने सड़क पर उतरे एसडीओपी केपी सिंह, एसडीओपी ने लगाया 41हजार का जुर्माना

कटनी। इन दिनों ओवर लोड वाहनों की धमाचौकड़ी से पूरा कटनी जिला परेशान है। जिस पर शिकंजा कसने के लिए विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह खुद सड़को में उतरे और बड़े वाहनों को रोककर जांच करवाई। जिसमे उन्होंने गिट्टी और पत्थरों से ओवर लोड 3 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 41 हजार रुपए का चालान काटने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। आपको बता दे पूरी कार्यवाही एसपी अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में हुई जिसे अंजाम देने के लिए विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह खुद कैमोर टीआई सुरेश सुमन सहित अन्य पुलिस बल के साथ कैमोर क्षेत्र के अमेहटा ग्राम के पास से गुजरने वाले एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की जांच करते नजर आए।

 

इस दौरान 3 हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एनवी 5599, आरजे 19 जीएच 8561 और आरजे 19 जीएच 4076 को अलग अलग खनिजों से ओवर लोड पाया गया जिनका 41 हजार रुपए का चालान कटाते हुए शासन के खाते में राजस्व जमा करवाया है। विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया की क्षेत्र में ओवर लोड वाहनों के परिवहन की शिकायते मिलते ही एसपी अभिजीत कुमार रंजन को अवगत करवाते हुए अलग-अलग स्थानों पर जांच नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। जिसमे कुछ गाडियां क्षमता से अधिक भरी पाई गई और उसका चालान कटाते हुए नियमो के अनुसार परिवहन करने की समझाइश दी गई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!