A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

बाबा गुरु घासीदास दर्शन त्रि दिवसीय मेला में शामिल हुए सौरभ साहेब

 

बाबा गुरु घासीदास दर्शन त्रि दिवसीय मेला में शामिल हुए सौरभ साहेब

ईश्वर नौरंगे लवन – प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 फरवरी से 14
फरवरी तक समीपस्त ग्राम कोहरौद में गुरुबाबा घासीदास का त्रिदिवसीय गुरु दर्शन मेला का आयोजन रखा गया है।
जिसमें दोपहर 2 बजे से भब्य सतनाम सोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन व डीजे बाजा के साथ अखील भारतीय सतनाम सेना प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गुरु सौरभ साहेब, युवराज गुरु, धर्म गुरु के हाथों सतनाम की ज्योति जलाकर प्रज्वलित किया गया। जिसमें संत शिरोमणी गुरु बाबा घासी दास की जीवन शैली तथा लीला समाज कल्याण की ओर आकर्शित गुरु बाबा के भजन व बालक-बालिकाओं द्वारा पंथी पार्टी की प्रस्तुति तथा
सतनाम भंजन का प्रस्तुत किया गया। सतनामी समाज के त्रि-दिवसीय मेला में आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन इच्छुक परिवार दोनों पक्षों के मुखिया एक ही साथ अपने परिवार वर वधु का विवाह सतनाम संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलकर विवाह रश्मो-रिवाज के साथ विवाह कर सकता है ।
भव्य शोभा यात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन को देखने हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस त्री दिवसीय मेला में ग्रामवाशियों में काफी उत्साह देखने को मिला। वही रात्री कार्यक्रम 12 फरवरी दिन सोमवार को सत के संदेश झांकी कबीरधाम द्वारा प्रस्तुति व 13 फरवरी को जय प्रकाश टंडन की प्रस्तुति 14 फरवरी रात्री शशी सतनामी की प्रस्तुति दी जायेगी ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!