
वसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना नगर पंचायत जहानागंज स्थित एम.आर.डी. विद्या मंदिर में खूब धूम धाम से की गई । पूजा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह का माहौल रहा । सभी छात्र छात्राओं ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना किए इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण राय ने कहा कि पूजा आराधना से मन को शान्ति मिलती है । इस अवसर पर आराधना, नीलम, प्रीति , रेनू, दीपक राय और बाल गंगाधर सिंह सहित स्कूल के बच्चें उपस्थित रहें ।