A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सरई पुलिस ने नबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल!

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा व अनुविभागी एसडीओपी देवसर श्री राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में थाना सरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पीडिता के साथ किशोरी अवस्था पीडिता जव नबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी किया गया गिरफ्तार.
दिनांक 15/02/2024 को फरियादी सुमित्रा जायसवाल पिता रजत कुमार जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी ककरसिहा थाना सऱई जिला सिंगरौली व्दारा महिला थाना बैढन मे उपस्थित होकर रिपोर्ट की वर्ष 2020 मे जुलाई माह मे
आरोपी राजेश जायसवाल उर्फ रवि जायसवाल पिता रामलल्लू जायसवाल निवासी बेलगांव थाना सरई मेरे घर जबरदस्ती गलत कार्य किया इसके बाद जब भी मौके मिलता मेरे साथ बलात्कार करता था इसके बाद माह फरवरी मे मेरी शादी घर वालो ने तय किये तो राजेश जायसवाल उर्फ रवि जायसवाल व्दारा कही शादी नही होने की धमकी दिया जाने लगा । रिपोरिट पर आरोपी राजेश जायसवाल उर्फ रवि जायसवाल पिता रामलल्लू जायसवाल निवासी बेलगांव थाना सरई के विरुद्द,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!