
भक्तों ने गुरु ज्ञान सुनने के लिए बढ़-चढ़कर सत्संग पहुंचे सिद्धार्थनगर, सामाजिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के मूल उद्देश्य को लेकर रविवार को जिला सिद्धार्थ नगर के राधा कृष्णा पैलेस में सत्संग सुनती हुई पुन्य आत्माएं। इस सत्संग में एलईडी के माध्यम से संत रामपाल महाराज के मंगल प्रवचन का प्रसारण किया गया। जिला सेवादार दीपक दास जी ने बताया कि इस सत्संग में विशेष तौर पर यहां पर छोटे बड़े, अमीर-गरीब सब के लिए एक समान व्यवस्था की गई थी। सभी धर्म मजहब जाति के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव श्रद्धालुओ के बीच देखने को नहीं मिला। संत के अनुयायियों का मानना है कि जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा है। हिंदू मुस्लिम सिक्ख इसाई, धर्म नही कोई न्यारा है, संत जी का मानना है की हम सब एक पिता की संतान है हम सबको आपस में प्रेम से मिल जुलकर रहेना चाहिए जब परमात्मा ने किसी जीव पर मतभेद नहीं किया तो फिर हम क्यों कर रहे है वही संत रामपाल जी महाराज ने आध्यात्मिक ज्ञान के साथ साथ सामाजिक कुरीतियां जैसे दहेज मुक्त विवाह जिसे संत भाषा में (रमैनी) कहा जाता है, नशा मुक्त, मे रिश्वतखोरी, चोरी जारी, भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का विशेष संदेश दिया गया। इस दौरान दीपक दास, भगवान दास, रामविलास दास, सुग्रीव दास, उमेश दास, विनय दास, रामस्वरूप दास, मनोज दास, रामदीश दास लवकुश दास घनश्याम दास बृजेश दास व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।