जनता बिजनौर के नहटोर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां लोकसभा सीट नगीना से चुनाव लड़ रहे मनोज कुमार के लिए वोट मांगने के लिए अपील लेकर आया हूं उन्होंने कहा कि यह सीट हमने पहले भी जीती थी आप लोगों से अपील करता हूं कि 19 अप्रैल को मनोज कुमार को भारी मतों से विजई बनाना है उन्होंने जमकर भाजपा का भड़ास निकाल कहां की आज नौजवान बेरोजगार है आत्महत्या कर रहा है किसान कर्ज से डूब रहा है बीजेपी लोगों को छोटे में और मुंह में जेल भेज रही है भाजपा कहती है अबकी बार 400 पार लेकिन आप लोगों को कर दिखाना है अबकी बार 400 से हार बीजेपी हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है इसके चक्कर में ना पड़े और समाजवादी पार्टी के नगीना लोकसभा प्रभारी मनोज कुमार को भारी मतों से जीत कर कामयाब बनाना है यही अपील लेकर मैं आप लोगों के बीच आया हूं बिजनौर से धर्मेंद्र कुमार