
Salman Khan Kid Fan: ‘जो मैं बोलता हूं वो मैं करके दिखाता हूं’. राउडी राठौर मूवी का ये बेहद मशहूर डायलॉग भले ही बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार पर फिल्माया गया हो लेकिन असल जिंदगी में ये बी-टाउन के ‘भाईजान’ और दबंग खान यानी सलमान खान पर एकदम फिट बैठता है. क्योंकि एक बार जो कमिटमेंट उन्होंने कर ली तो वो फिर अपने आप की भी नहीं सुनते. इस भूमिका के बीच अपनी जुबान के पक्के सलमान खान ने अपने बिजी शेड्यूल के बीच दरियादिली दिखाते हुए नौ साल के उस नन्हे फैन से मुलाकात की.जिसने कीमोथेरैपी कराने के बाद कैंसर को हरा दिया.
पांच साल पहले किया वादा निभाया