
BREAKING
आगरा में 3 जूता कारोबारियों से 30 करोड़ कैश जब्त
आयकर विभाग का टैक्स चोरी मामले में एक्शन; 6 घंटे से रेड जारी
दरअसल, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि तीनों कारोबारी टैक्स में हेर-फेर कर रहे हैं।
इनपुट के आधार पर दोपहर 3 बजे आयकर के अफसर फोर्स के साथ
*वीके शूज, मंशु फुटवियर और हरमिलाप फुटवियर*
के शोरूम पर पहुंचे, शोरूम के कर्मचारियों से बात की, फिर शोरूम को बंद करा दिया।
टीमें फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी चेक कर रही हैं।