
सूत्रों की मानें तो आरोपी क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने हुए थे। साथ ही सत्यम मोराई के खिलाफ चार थानों में 8 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज थे।थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम आरोपी के घर में पहुंची जहां पूछताछ के लिए पहले प्रशांत तिवारी को थाना ले आई, दिनभर जब पुलिस उसके भाई को बैठाए रही तो फरार आरोपी पर दबाव बढ़ गया और उसने थाना पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस अब पूरी घटना की हकीकत जानने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने सोमवार को सत्यम का जुलूस निकाला। बदमाश को उसी के मोहल्ले में घुमाया गया। जहां वह रहता और दादागिरी करता है। लोगो के सामने मुहॕ छुपाता नजर आया सत्यम ,लगातार कार्रवाई के बाद भी आरोपी में सुधार नहीं है।पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।