
अप्रैल महीने में दिन के समय अचानक बढ़ी गर्मी से सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है। तेज धूप में कुछ देर रहने पर शरीर में लाल दाने निकल रहे हैं और तेज खुजली लोगों को बेचैन कर रही है। चालू सप्ताह में ही यह समस्या उत्पन्न हुई है। शुरुआत में एक स्थान पर दाने निकलते हैं और इसके बाद एक दो दिन में पूरे शरीर में फैल रहे हैं।
यह समस्या खास तौर में स्कूली बच्चों में अधिक पैदा हो रही है, क्योंकि बच्चे दोपहर में स्कूल से घर लौटते हैं। ऐसे लोगों की भीड़ जिला अस्पताल में पहुंच रही है। डॉक्टर उपचार के साथ दोपहर को तेज गर्मी में नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं।
डॉक्टर की सलाह धूप में निकलने से बचें
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. नलनीश पांडेय का कहना है कि सुबह के समय मौसम में ठंडी रहती है और कुछ घंटों के बाद चिलचिलाती धूप बर्दाश्त करने की लोगों के शरीर में क्षमता नहीं बन पाती। इसी लिए धूप लगने से शरीर में संक्रमण हो जाता है और लाल दाने निकलने से खुजली होन लगती है। इससे बचाव के धूप में निगलने से बचें। जरूरी काम तेज धूप निकलने के पहले निपटा लें।