
‘ अतरौली में राशन डीलर की उप जिला अधिकारी से की शिकायत
थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम पेडरा में राशन डीलर बबलू द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है ग्रामीणों का आरोप है कि हमें दो वर्ष से राशन डीलर लगातार परेशान कर रहा है और हमसे अभद्रता करता है इस संबंध में हमने पहले भी एक शिकायत की थी लेकिन उस समय बबलू ने सभी लोगों से माफी मांग ली थी और कहा कि राशन दे दूंगा लेकिन फिर वही दबंगी सामने आ गई और महिलाओं ने कहा कि अब अंगूठा लगवा लेता है हाथ पैर जोड़कर के , और उसके बाद राशन नहीं देता है ग्रामीण तंग परेशान होकर आज अतरौली उप जिला अधिकारी कार्यालय अतरौली पर आए जिन्होंने बबलू डीलर के खिलाफ आवाज उठाई और उप जिला अधिकारी से प्रार्थना की कि डीलर की जांच कर इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और हमारा हक हमें दिलवा जाए जबकि महिलाओं ने कहा कि राशन मोदी देता है डीलर क्या अपने घर से राशन देता है जब सरकार राशन दे रही है तो यह हमें राशन क्यों नहीं दे रहा है उपजिला अधिकारी अतरौली ने कहा कि आपका ज्ञापन प्राप्त हो चुका है जिसकी हम कल मौके पर जाकर जांच कराएंगे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मौके पर चतुरी सिंह राम खिलाड़ी बनी सिंह राजाराम रमेश चंद्र मुरारी लाल महेश चंद्र राजकुमार प्रेमपाल सिंह नीरज राजेंद्र सिंह दीपक साहब सिंह वीरपाल सिंह शिवराज सिंह आदि मोजूद थे ।