
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग ने किया प्रबुद्ध महिला गोष्ठी का आयोजन
होटल ऑर्किड ब्लू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क विभाग के तत्वाधान में प्रबुद्ध महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती मीनाक्षी ऋषि ने नारी शक्ति के ऊपर प्रकाश डाला
उन्होंने महाभारत काल के उदाहरण द्वारा जब द्रोपदी का चीर हरण का संदर्भ देते हुए बताया कि द्रौपदी ने कहा था कि मे उस वृद्ध को वृद्ध नहीं मानती जो सच का साथ ना दे सके
में उस सभा को सभा नहीं मानती जो सच का सामना ना कर सके
में उस सभा का विरोध करती हूं
और ये शब्द आज भी पार्लियामेट में लिखे शब्द हैं तो ना तो भारतीय नारी उस समय अबला थी और ना आज है
तनवी शर्मा ने कहा की एक समय ऐसा आया की भारतीय नारी को दवा दिया गया मिट्टी का तेल डाल के जला रहे है लड़की पैदा हो रही हैं लड़के नहीं तो तीसरी– चौथी शादी करके प्रताड़ित करते पूछा पूछी ज्यादा होने लगी पर अब नारी की इज्जत बड़ रही है क्युकी नारी आर्थिक रूप से स्वतंत्र और मजबूत हो गई हैं
अथिति टीकाराम कन्या की प्रधानाचार्य शर्मिला शर्मा जी ने भी नारी शक्ति पर अपने विचार प्रकट किए
महानगर संघ चालक अजय जी सर्राफ ने सभी का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संपर्क प्रमुख सूरजपाल सिंह राणा महानगर प्रचारक विक्रान्त जी, और कार्यक्रम संयोजक महानगर संपर्क प्रमुख शैलेंद्र तिवारी एवं मातृशक्ति शक्ति में डा० निशा शर्मा विभाग कार्यवाहिका रुचि गोटेवाल, अनुपमा अग्रवाल, तनवी शर्मा, वर्षा वार्ष्णेय काव्यत्री, पूनम गुप्ता, डॉ कंचन जैन,
ममता श्रीवास्तव, वर्षा शर्मा मीनाक्षी, दीप्ति, कमलेश शर्मा , विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी उपाध्यक्ष शिवानी जैन एडवोकेट,
एवम
विष्णु ठाकुर, तरुण वार्ष्णेय, आलोक कुमार, महानगर सहकार्यवाह पंकज जी महानगर सह प्रचार प्रमुख सुधीर बी पॉजिटिव, मनोज अग्रवाल, मानस जिंदल, राज कुमार जी, आदि उपस्थित रहे।।