A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी
Trending

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग ने किया प्रबुद्ध महिला गोष्ठी का आयोजन

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग ने किया प्रबुद्ध महिला गोष्ठी का आयोजन

 

होटल ऑर्किड ब्लू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क विभाग के तत्वाधान में प्रबुद्ध महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती मीनाक्षी ऋषि ने नारी शक्ति के ऊपर प्रकाश डाला

उन्होंने महाभारत काल के उदाहरण द्वारा जब द्रोपदी का चीर हरण का संदर्भ देते हुए बताया कि द्रौपदी ने कहा था कि मे उस वृद्ध को वृद्ध नहीं मानती जो सच का साथ ना दे सके

में उस सभा को सभा नहीं मानती जो सच का सामना ना कर सके

में उस सभा का विरोध करती हूं

और ये शब्द आज भी पार्लियामेट में लिखे शब्द हैं तो ना तो भारतीय नारी उस समय अबला थी और ना आज है

 

तनवी शर्मा ने कहा की एक समय ऐसा आया की भारतीय नारी को दवा दिया गया मिट्टी का तेल डाल के जला रहे है लड़की पैदा हो रही हैं लड़के नहीं तो तीसरी– चौथी शादी करके प्रताड़ित करते पूछा पूछी ज्यादा होने लगी पर अब नारी की इज्जत बड़ रही है क्युकी नारी आर्थिक रूप से स्वतंत्र और मजबूत हो गई हैं

अथिति टीकाराम कन्या की प्रधानाचार्य शर्मिला शर्मा जी ने भी नारी शक्ति पर अपने विचार प्रकट किए

महानगर संघ चालक अजय जी सर्राफ ने सभी का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया ।

 

कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संपर्क प्रमुख सूरजपाल सिंह राणा महानगर प्रचारक विक्रान्त जी, और कार्यक्रम संयोजक महानगर संपर्क प्रमुख शैलेंद्र तिवारी एवं मातृशक्ति शक्ति में डा०‌ निशा शर्मा विभाग कार्यवाहिका रुचि गोटेवाल, अनुपमा अग्रवाल, तनवी शर्मा, वर्षा वार्ष्णेय काव्यत्री, पूनम गुप्ता, डॉ कंचन जैन,

ममता श्रीवास्तव, वर्षा शर्मा मीनाक्षी, दीप्ति, कमलेश शर्मा , विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी उपाध्यक्ष शिवानी जैन एडवोकेट,

एवम

विष्णु ठाकुर, तरुण वार्ष्णेय, आलोक कुमार, महानगर सहकार्यवाह पंकज जी महानगर सह प्रचार प्रमुख सुधीर बी पॉजिटिव, मनोज अग्रवाल, मानस जिंदल, राज कुमार जी, आदि उपस्थित रहे।।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!