
सिद्धार्थनगर।
खेसरहा क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला के मुताबिक दो दिन पहले वह अपने मायके में गई थी। इसी बीच 25 फरवरी रविवार की शाम उसकी 14 वर्षीय की पुत्री घर के पास एक बाग में गई थी। वहीं पर पहले से मौजूद गांव के एक युवक ने पुत्री को जबरन पकड़ कर दुष्कर्म किया।
सोमवार की शाम जब वह मायके से वापस आई तो लड़की ने घटना के बारे में सब कुछ बताया। पीड़िता ने इस संबंध में मंगलवार को खेसरहा थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में सीओ बांसी सतीश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता के मां के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।