रंजीत कुशवाहा हत्याकांड का 48 घंटे बाद हुआ खुलासा, प्रॉपर्टी के लिए हुई हत्या

बड़ी खबर ! रंजीत कुशवाहा हत्याकांड का 48 घंटे बाद हुआ खुलासा, प्रॉपर्टी के लिए हुई हत्या।

प्रयागराज। मामला उतराव थाना क्षेत्र के मोतिहा गांव का है ज्ञात हो की 19 मार्च के सुबह में रंजीत कुशवाहा जो एक समाचार पत्र में पत्रकार था जिसकी लाश उसके घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मिला था जिसका उतराव पुलिस व एसओजी टीम ने 48 घंटे बाद हत्या का खुलासा किया है, पुलिस ने अभियुक्त सुदर्शन उर्फ नन्हे से कड़ाई के साथ पूछताछ की तो सारी घटना का राज उगल दिया पुलिस ने बताया की कथित अभियुक्त और मृतक रंजीत के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था जिससे कथित अभियुक्त ने डगरहा का पूरा बरेठी निवासी नन्हे पुत्र बेला सिंह पटेल को पूर्ण रूप से इस्तेमाल किया वही अभियुक्त ने जमीन का लालच देकर रंजीत कुशवाहा को गोली मारकर हत्या करा दी वही पुलिस ने बरौना चौराहा से सुदर्शन उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर चालान कर दिया, आपको बता दे की 18 मार्च की रात को सुदर्शन ने मृतक रंजीत को किसी खास काम के लिए फोन करके बुलाया और मोतिहा बारौना बॉर्डर पर ले जाकर तमंचे से माथे पर गोली मार दी वही पुलिस ने बताया की गोली माथे से आरपार हो गई जिसमे रंजीत कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। वही घटना स्थल पर गिरा सुदर्शन का चस्मा ने खोला हत्या का राज पुलिस ने बताया की जो चस्मा घटना स्थल पर मिला था वह सुदर्शन का ही था वही आरोपी ने मृतक का मोबाइल फॉर्मेट मार दिया था कथित आरोपी अभी फरार बताया जा रहा जो पुलिस ने बताया की जल्द ही कथित आरोपी को भी गिरफ्तार का न्यायालय में पेश करेगी।

Exit mobile version