
महागठबंधन प्रत्याशी के लिए तेजस्वी एवं मुकेश साहनी की जनसभा आज विजयीपुर में
विजयीपुर गोपालगंज
गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र 17 के महागठबंधन प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल के समर्थन के लिए आज गोपालगंज के विजयीपुर मुसेहरी बाजार मे होने जा रहा है, इस विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं वीआईपी के मुकेश साहनी! जनसभा में राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, हथुआ के विधायक राजेश कुशवाहा, विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व विधायक रयाजूल हक राजू, सुरेन्द्र महान सहित महागठबंधन के अनेकों नेता की उपस्थिति की प्रवल संभावना है,महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा तेजस्वी एवं मुकेश साहनी के जनसभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं,वही प्रसाशन के तरफ़ से सभी तैयारियां का जायजा ले लिया गया है,भोरे थाना अध्यक्ष अनिल कुमार, विजयीपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार हेलीपैड से लेकर मंच तक कि सुरक्षा का जायजा लेते रहे, वही महागठबंधन की चुनावी रैली को सफल बनाने को लेकर जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के राजद कार्यकर्ता,भाकपा माले कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यकर्ता, वीआईपी के कार्यकर्ता जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं , आयोजन कमेटी के सदस्य डॉ गामा यादव, पूर्व मुखिया विधी चंद्र गुप्ता, पूर्व मुखिया सुशील यादव,राजद प्रदेश महासचिव कैप्टेन राजनंदन (सैनिक प्रकोष्ठ), वसीम अकरम, अमरेश नेता के द्वारा जानकारी साझा किया गया, यह जनसभा विजयीपुर प्रखंड के मुसेहरी बाजार मे होना सुनिश्चित है दिन के 12बजे, और सभा के पंडाल में कुछ नौजवानों से वार्ता किया गया आखिर गोपालगंज का सांसद कौन होगा? युवाओं का कहा था कि जो हमे शिक्षा और रोजगार मुहैया कराएगा,जो हमारे माथे से बेरोजगारी का कलंक हटाएगा समर्थन हम लोग उसी को करेंगे,हलांकी की कैमरा मै कैद होने से बचते हुए कुछ युवाओं ने निष्क्रिय राजनेताओं से गोपालगंज को मुक्त कराने के लिए युवा शक्ति को एक जुट होने कि अपील करते हुए वोट के चोट से सरकार बदलने की हिमायत कर डाली! अब देखना यह है कि महागठबंधन अपनी मेनिफेस्टो से जनता को कितना प्रभावित कर सकतीं हैं! देखना यह भी है की 37 साल का नौजवान बिहार में महागठबंधन को कितना कामयाब बना पाते हैं और केंद्र की राजनीति को नई दिशा दे पाते हैं?