गरीब कन्या के विवाह में किया आर्थिक सहयोग

गरीब कन्या के विवाह में दिया आर्थिक सहयोग।
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
सूरतगढ़ थर्मल।
थर्मल क्षेत्र की ग्रांम पँचायत ऐटा निवासी फूलाराम मेघवाल के घर एक शादी में किया एक गया एक आर्थिक सहयोग गरीब कन्या के विवाह में। सूरतगढ़ से थर्मल ठेठार रावतसर लिये चलने वाली निजी बसो के ऑपरेटर्स ने आर्थिक सहयोग देकर सराहनीय कदम उठाया है।
कन्या को कन्यादान के रूप में 51 हजार रुपये भेंट करते हुए निजी बस ऑपरेटर हंसराज मोट, महेश ओझा कालूराम ओझा रतन भादू, ने बताया कि बेटियां हर घर का चिराग होती हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें आर्थिक परिस्थितियों या अन्य किसी समस्या के चलते बेटियों का विवाह करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमारे इस छोटे से प्रयास से अगर किसी की मदद हो सकती है तो हमारा सौभाग्य होगा।

फोटो- कन्या को कन्यादान स्वरूप नगद राशि भेंट करते निजी बस ऑपरेटर्स।

Exit mobile version