A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

23 फरवरी को संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज की शोभायात्रा एवं भव्य भंडारा

गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट 23 फरवरी को संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज की शोभायात्रा एवं भव्य भंडारा का आयोजन गढ़ाकोटा नगर में इस वर्ष गढ़ाकोटा देवरी रहली शाहपुर से रजक समाज मिलकर इकट्ठा कार्यक्रम प्रसिद्ध क्षेत्र पटेरिया धाम पर किया जा रहा है 23फरवरी को राष्ट्रीय संत शिरोमणि श्री गाडगे जी महाराज की शोभायात्रा नदीपार ठाकुर बाबा देवलाय से लेकर छोटे पुल से होते हुए बाजार में से निकलकर पटेरिया धाम पर समापन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि माननीय पंडित गोपाल भार्गव रहेंगे रजक समाज द्वारा इस वर्ष 10वी 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए प्रस्तुति पत्र एवं समाज के लोगों का सम्मान एवं संत गाडगे जी महाराज की तस्वीर का वितरण समाज के लोगों के लिए दी जाएगी और भी संस्कृत कार्यक्रम एवं भंडारा समाज के द्वारा किए जाएंगे जिसमें समस्त समाज एकत्रित होकर कार्यक्रम को संपन्न बनाएंगे रजक समाज के संरक्षक श्री मानक लाल रजक कालूराम रजक लखन रजक रविदास रजक पन्ना लाल रजक लख्खू रजक पहलाद रजक रहली सुरेश रजक अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद रजक उपाध्यक्ष संतोष रजक कोषध्यक्ष गोपाल रजक सचिव राजेश रजक जागेश्
रजक बुद्धि रजक महामंत्री बिंकल रजक समस्त रजक समाज कार्यक्रम के लिए समर्पित है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!