
” भगवान राम, राहुल गांधी एवं इंडिया गठबंधन के नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री का अनर्गल आरोप हताशा की निशानी _ कॉंग्रेस”
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, विपिन बिहारी सिन्हा ,कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, सुजीत गुप्ता आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया की कॉंग्रेस, समाजवादी पार्टी यानी इंडिया गठबंधन यदि सत्ता में आ गए तो अयोध्या के राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे, रामलला को फिर से टेंट में ला देंगे। यह बयान उनके हताशा- निराशा को दर्शाता है।
नेताओं ने कहा कि देश के सभी सनातन धर्म के पुरोधा आदि शंकराचार्य लोगों ने 22 जनवरी को बिना मंदिर निर्माण कार्य पूरा हुए तथा उन लोगों की इच्छा के अनुसार रामनवमी को उद्घाटन की बातें कही गई थी, ना की कॉंग्रेस या किसी इंडियन गठबंधन के लोग ।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री इंडिया गठबंधन से इतने भयभीत है कि अब वो यह कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन देश में अशांति पैदा कर रहे हैं तथा इस गठबंधन के लोग देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए लोकसभा चुनाव में उतरें है। प्रधानमंत्री का यह बयान इस बात को दर्शाता है कि ये नहीं चाहते कि भाजपा गठबंधन के अलावा कोई दूसरा चुनाव नहीं लड़े।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में यहां तक गैर राजनीतिक, गैर कानूनी बातें विश्व लोकतंत्र के इकलौता महानायक कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, सजग साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय, नेता आमजन की आवाज राहुल गांधी के बारे में यहां तक कहने का काम किए की राहुल गांधी 04 जून के बाद विदेश चले जायेंगे, जिसका टिकट उन्होंने बुक करा ली है।
नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ही देश के ऐसे पहले राजनेता है जिन्होंने 4000 किलोमीटर की पदयात्रा कर देश के किसान, मजदूर, छात्र,नौजवान, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी से रुबरु होकर उनके समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत रहने से प्रधानमंत्री डरे और घबराए हुए ऐसी तथ्य हीन भाषण देकर देशवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसी भाषा पहले कोई भी प्रधानमंत्री नहीं बोले थे, ना ही लोकतंत्र में आमजनों की आवाज विपक्षी पार्टी के लिए ऐसी तथ्य हीन बातें बोलना तथा यह मानना की विपक्षी पार्टी चुनाव में भाग नहीं ले ।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज