प्रधानमंत्री मोदी की दमोह में चुनावी जनसभा

बुंदेली लोक संस्कृति से स्वागत की तैयारी

19 अप्रैल को दमोह के इमलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश की दमोह सीट काफी चर्चा में है।यहाँ भारतीय जनता पार्टी ने राहुल सिंह को टिकट देकर अपनी जीत आश्वस्त कर ली है।दमोह के ग्रामीणजनों में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर काफी उत्साह है। इसके पूर्व में इस सीट से प्रह्लाद पटेल सांसद के रूप में चुने गए थे,जिन्हें पार्टी ने मध्यप्रदेश की विधानसभा का टिकट देकर सभी को चौका दिया था।दमोह के वर्तमान विधायक जयंत कुमार मलैया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर होने वाली जनसभा के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version