
विविध कार्यक्रमों में आज शामिल होंगे प्रमोद तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी रामनवमी पर आज विविध कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। वह दिन मे साढे ग्यारह बजे संग्रामगढ़ में पुश्तैनी मंदिर मे आयोजित श्रीरामनवमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिन में ढाई बजे कौड़ियाडीह तथा सायं साढे चार बजे लालगंज घुइसरनाथ रोड तथा पौने पांच बजे नया का पुरवा चौराहा पर हो रही श्रीमदभागवत कथा में भी राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी शामिल होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।