प्रधान पाठक संग ने दिवंगत साथी के परिवार को आर्थिक सहयोग दिया गया

प्रधानपाठक संघ ने दिवंगत साथी के परिवार को दिया आर्थिक सहयोग

शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव में पदस्थ प्रधानपाठक श्री अनुज बघेल के आकस्मिक निधन पर प्रधानपाठक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिभुवन वैष्णव के मार्गदर्शन में आज प्रांत सचिव श्री कमलेश सिंह बिसेन एवम जिला अध्यक्ष श्री तुकाराम खांडे ने दिवंगत साथी के गृहग्राम तिरियाभाट जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।संगठन की ओर से 12 हजार की सहयोग राशि परिवार को प्रदान की गई।साथ ही भविष्य में अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य विभागीय लाभ अविलंब परिवार को प्राप्त हो इस हेतु प्रयास करने की वचन परिवार को दिया गया

Exit mobile version