
*गुमसुदा तलास*
मैहर देवधारा तालाब के समीप रहने वाली प्राची कोल,व राधिका कोल दोनों के पिता रवि कोल निवासी देवधारा वार्ड नम्बर 19 कल शाम 6 बजे घर के निकट खेल रही थी। जो अचानक लापता हो गयी दोनों की उम्र लगभग 8 व 10 वर्ष के समीप है। काफी खोजबीन के बाद भी कही पता नही चल पा रहा इसलिए अगर किसी व्यक्ति को कही भी दिखे या पता चले तो मैहर थाने को सूचित करें।