
पोरसा। रघुनंदन सिंह कुशवाह उर्फ राहुल पुत्र रामसहाय कुशवाह ग्राम कुडियार ने दिल्ली में हुई इंडियन क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 59 किलो वर्ग भार में 100किलो की बेंच प्रेस और 150किलो की डेड लिफ्ट उठा कर पहले स्थान पर दो गोल्ड मेडल हासिल किए और अपने शहर पोरसा का नाम रोशन किया, खुशी का इजहार कर मिठाई बांटने वालों में महेश चंद्र जैन, राधे सिंह, आशीष सिंह तोमर, अजय गुर्जर, अमन कुशवाह, जितेंद्र कुशवाह,लवकुश , नीरज, जयसिंह,सचिन,आनंद आदि लोगों ने आर आर वी एस स्कूल वाली गली में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।