
पर्यावरण संरक्षण को लेकर पैदल यात्रा कर रहे युवक के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
सतना/मैहर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश के कोसांबी जिले का निवासी एक युवक माउंट एवरेस्ट के लिए पैदल यात्रा कर रहा है, देर रात वह अमरपाटन थाना क्षेत्र कुशवाहा ढाबा के पास रुका हुआ था, तभी अमरपाटन थाना पुलिसकर्मियों ने युवक के साथ पूछताछ करने के बहाने जमकर मारपीट की, पीड़ित युवक अब न्याय की गुहार लगा रहा है, पीड़ित का आरोप है की पुलिसकर्मी नशे में धुत्त थे, और उसका मोबाइल फोन और ब्लू टूथ भी जप्त कर लिया था, काफी मिन्नत के बाद युवक को उसका फोन और ब्लू टूथ लौटाया गया।