A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

अवैध डोडा चूरा मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

कार सहित दो पकड़ाए

जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत जावरा शहर पुलिस को सफलता मिली है पुलिस अवैध डोडा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 किलो डोडाचुरा और एक कार बरामद की है जिसकी कीमत करीब 8 लाख 20000 रुपए है आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है मामले का खुलासा रविवार को दोपहर में शहर पुलिस थाने पर सीएसपी दुर्गेश आर्मो शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन की उपस्थिति में किया गया सीएसपी आर्मों ने मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन के मार्गदर्शन में ऊनि. रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रावधानों का पालन करते हुए प्रभावी कार्यवाही करते हुए 20 अप्रैल की रात में रतलाम नाका महू नीमच रोड जावरा से आरोपी विनोद पिता जगदीश दांगी जाति बलाई 30 तथा मुजफ्फर पिता जाकिर मंसूरी 21 दोनों निवासी ग्राम दिगांवमाली थाना अफजलपुर जिला मंदसौर से 6 बोरों में भरा मादक पदार्थ डोडा चूरा कुल वजन 120 किलो कीमत 3.20.000 रुपए एक सफेद रंग की मारुति इको गाड़ी रजिस्टर नंबर एमपी 13 w 1848 कीमत ₹500000 कुल कीमत 8 लाख 20 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है आरोपियों से डोडा चुरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है

इनकी रही सराहनीय भूमिका….सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि मामले में निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन. प्रधान आरक्षक जाकिर खान. मृदंग सातपुते. आरक्षक यशवंत जाट. ललित जगावत. सुरेंद्र पाल सिंह. अभय चौहान. सोनपाल. जीवन विश्वकर्मा. रामप्रसाद मीणा. स्नेहपाल सिंह. लक्ष्मण नागदा. सवाराम पवार. देवेंद्र शर्मा. सांवरिया पाटीदार. साइबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा. विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!