A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

डेढ़ महीने से गायब बच्चे की पुलिस नहीं कर पा रही तलाश*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*डेढ़ महीने से गायब बच्चे की पुलिस नहीं कर पा रही तलाश*

आलापुर (अम्बेडकर नगर) ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के निवासी ग्राम चक इक्यावन राजन पुत्र सुभाष निषाद को गांव के ही रोशन पुत्र ललई अपने पीओपी ठेके में काम कराने हेतु 16 वर्षीय नाबालिग बच्चें को बिना परिजनों की जानकारी के बहला फुसलाकर इलाहाबाद के लिए ले गए न तो इस बीच परिजनों से कोई फोन पर बात कराई गई न तो कोई जानकारी दी गई काफी खोजबीन व जोर दबाव के पश्चात दिनांक 8 अप्रैल को परिजनों को गांव के रोशन पुत्र ललई द्वारा यह सूचित किया गया कि आपके लड़के को हमारे आदमी द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से घर जानें हेतु ट्रेन पर चढ़ा दिया गया अभी तक उपरोक्त बच्चा राजन न तो घर ही पहुंचा न ही उसके परिजनों को कोई खबर लगी परिजन काफी हैरान एवं परेशान हैं एवं किसी अनहोनी आशंका से ग्रसित हैं। उपरोक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस द्वारा मामले में काफी शिथिलता बरती गई काफी जोर दबाव के पश्चात परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए गए आई जीआरएस प्रार्थना पत्र पर दिनांक 23 अप्रैल को राजे सुल्तानपुर पुलिस परिजनों पर दबाव बनाकर मनगढ़ंत तहरीर बनाकर अज्ञात के विरूद्ध आइपी सी की धारा 363में सरसरी तौर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जबकि परिजनों द्वारा आरोपी रोशन पुत्र ललई के विरुद्ध अप्रिय घटना करने का आरोप लगाया जा रहा है और यह चिंता जाहिर की जा रही है की नाबालिग बच्चें के साथ कहीं समडीह (देवरिया )जैसी घटना न हो जाए।।
मामले में थाना प्रभारी विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि बच्चे की तलाश जारी है जल्द से जल्द बच्चा बरामद कर लिया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!