
PMO India श्री Narendra Modi ने विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत रतलाम जिले के पौने दो सौ करोड रुपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया
रतलाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को प्रदेश के लगभग 17 हजार करोड रुपए के विभिन्न
परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा रतलाम जिले के पौने दो सौ करोड रुपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन लोकार्पण किया गया।
रतलाम में स्थानीय विधायक सभागृह बरबड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप महापौर प्रहलाद पटेल प्रदीप उपाध्याय कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव निर्मल कटारिया बजरंग पुरोहित मनोज शर्मा सुनील सारस्वत मयूर पुरोहित निलेश गांधी महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया पप्पू पुरोहित धर्मेन्द्र व्यास पार्षद शक्तिसिंह राठौर श्रीमती निशा सोमानी परमानन्द योगी श्रीमती शबाना योगेश पापटवाल रणजीत टांक श्रीमती अनिता वसावा पवन सोमानी राजेन्द्र चौहान हेमराज वसावा नन्दकिशोर पवांर शेरू पठान उपायुक्त विकास सोलंकी कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास जी.के. जायसवाल महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र शासन की कल्याणकारी योजनाओ तथा राज्य में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में लागू कल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं का जिक्र किया।
सर्वांगीण विकास की बात कही। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।
रतलाम शहर में लगभग 30 करोड रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ
प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा रतलाम शहर में लगभग 30 करोड 30 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन वर्चुअल किया गया। सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की पहल पर किए जाने वाले उक्त कार्यों में उंकाला रोड गणेश मंदिर से सालाखेड़ी तक 639.86 लाख की लागत से फोरलेन निर्माण महू नीमच मार्ग बस स्टैण्ड रतलाम से महू-नीमच मार्ग बायपास तक 1689.89 लाख की लागत से फोरलेन निर्माण कायाकल्प 2.0 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 9 कस्तुरबा नगर मेन रोड से योगी विहार एवं शक्तिनगर रोड़ तक 102.00 लाख की लागत से सी.सी. रोड व आरो आश्रम के पीछे 55.00 लाख की लागत से सी.सी. रोड वार्ड क्रमांक 16 में नवकार नमकीन से सागोद रोड तक 133.00 लाख की लागत से सी.सी. रोड एवं पेवर ब्लॉक स्थापना कार्य, वार्ड क्रमांक 22 में अमृत सागर कालोनी सरस्वती स्कूल के पास 39.88 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण वार्ड क्रमांक 27 में अरिहंत परिसर कॉलोनी से महू रोड तक 86.00 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण व भोई मोहल्ला क्षेत्र में नाले पर 60.24 लाख की लागत से आरसीसी बाक्स कलवर्ट का निर्माण, वार्ड क्रमांक 29 में राजस्व नगर के पीछे महू नीमच रोड तक 69.11 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण वार्ड क्रमांक 33 में राजपूत बोर्डिंग की आंतरिक सड़को का 55.14 लाख की लागत से सी.सी. निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 41 में घांस बाजार से शिक्षा विभाग तक 187.64 लाख की लागत से सी.सी. रोड पेवर ब्लॉक आरसीसी पाईप स्थापना कार्य शामिल हैं।
जावरा विधानसभा क्षेत्र में 66 करोड रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण
विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 66 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से महू-नीमच रोड से इस्माईलपुरा तक मार्ग जावरा-कालूखेड़ा-ढोढर मार्ग ग्राम सेमलखेड़ी से पिंगराला मार्ग ग्राम कुशलगढ़ से आकतवासा मार्ग ग्राम सुजापुर से व्हाया भाटखेड़ी-तालिदाना मार्ग, जावरा-कालूखेड़ा मार्ग से पर्यटन स्थल रोग्यादेवी माता मगरा पहुँच मार्ग ग्राम मन्याखेड़ी से गोंदीधर्मसी मार्ग निर्माण पर्यटन स्थल सुजापुर पहाड़ी पर बगीचा उन्नयन व सौंदर्यीकरण कार्य कांकरवा में यात्रियों के लिए शेड निर्माण का भूमिपूजन एव मचून पर पुल का लोकार्पण शामिल है।
इसी तरह जावरा नगर की कालोनियों व विभिन्न क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यो का भी शिलान्यास किया गया जिसमे पटेल-1पटेल-2 हातिम कालोनी पिपलौदा रोड कृष्णा कालोनी पार्ट ए ध्यान मंदिर के पीछे कालोनी में सीसी सड़क व नाली निर्माण काशीराम कालोनी में सीसी सड़क निर्माण के अलावा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत विभिन्न वार्डो में सी सी सड़क व नाली निर्माण कायाकल्प अभियान के अंतर्गत रतलामी गेट से फिल्टर प्लांट तक सी सी एव रतलामी गेट से पेट्रोल पंप तक आरसीसी नाला निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि उसे जिस जनता ने विश्वास व्यक्त किया है उसके विकास और कठिनाई के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास करे। प्रदेश की सरकार तेजी से विकास कार्यो को प्राथमिकता दे रही है। आमजन के मन मे सरकार के प्रति विश्वास बना हुआ है।
जावरा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल चन्द्रवँशी नगर पालिका अध्यक्ष अनम यूसुफ कडपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम शाह सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी राजेश शर्मा मुकेश बग्गड़ अमित पाठक राजेन्द्र सिंह बालाराम पाटीदार बद्रीलाल शर्मा, मुकेश मोगरा अनुविभागीय अधिकारी राधा महंत सीएमओ दुर्गा बामनिया तहसीलदार संदीप इनवे सीईओ पिपलौदा पलक अग्रवाल मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा कन्या पूजन किया गया। स्वागत उद्बोधन एसडीएम राधा महंत द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जावरा व पिपलौदा जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षदगण जनप्रतिनिधि तथा आमजन उपस्थित रहे।
संचालन पंचायत समन्वयक नागेंद्र दीक्षित ने किया आभार सीएमओ नगर पालिका दुर्गा बामनिया ने व्यक्त किया।