

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत पीएम मोदी (PM Modi) की दूसरी रैली आज यानी गुरुवार को ऋषिकेश में होगी। भाजपा ने प्रधानमंत्री की रैली 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में कराने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को ऋषिकेश की चुनावी रैली में डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए हर विधानसभा से कम से कम पांच हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। इस रैली से भाजपा राज्य की तीन लोकसभा सीटों के साथ 23 विधानसभा क्षेत्रों को साधना चाहती है। इसी के तहत अब पार्टी ने इन सभी 23 विधानसभा क्षेत्रों से प्रधानमंत्री की रैली में पांच-पांच हजार कार्यकर्ता ले जाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को पार्टी ने इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की गुरुवार को ऋषिकेश में ऐतिहासिक रैली में डेढ़ लाख से अधिक कार्यकर्ता आएंगे। उन्होंने कहा कि 23 विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच हजार कार्यकर्ता बुलाए जा रहे हैं, जबकि शेष कार्यकर्ता ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों से आएंगे। प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियां शुरू पूरी हो गई हैं।
यह भी पढ़ेंः बाबा तरसेम के हत्यारों का खालिस्तानी कनेक्शन, उत्तराखंड डीजीपी का बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत रुद्रपुर से की थी। इसके बाद अब प्रधानमंत्री की दूसरी रैली ऋषिकेश में कराई जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस संदर्भ में राष्ट्रीय नेतृत्व को भी बताया जा चुका है। प्रधानमंत्री की रैली पहले हरिद्वार में कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। ऋषिकेश के चयन के पीछे मुख्य मकसद यह है की यहां से टिहरी, गढ़वाल और हरिद्वार तीनों लोकसभा सीटों को साधा जा सकता है।