
बुधवार को जिले के कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा ङीङवाणा-कुचामन एनालिस्ट कम प्रोग्रामर ङीङवाणा-कुचामन की अनुपालना के दिशा निर्देशानुसार सभी ब्लॉक मुख्यालयों के राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर भौतिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जहां पर समस्त ई-मित्र कियोस्क धारकों को भौतिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे नमो एप्लीकेशन, ई गर्वनेंस, साइबर सुरक्षा, ई मित्र पर उपलब्ध नई सेवाओं तथा ई-मित्र धारकों द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न एप के मध्याम से आमजन को डिजिटल साक्षर किए जाने के संबंध में सभी कियोस्क संचालकों को विस्तार समझाया गया ।
वहीं अक्ष के मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ओर जिला समन्वयक खेता राम ने डीडवाना जिला ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जिसमें नमो ऐप या किसी सर्विस के बारे में बताएं सभी कियोस्क को विस्तार से समझाएं।
इस भौतिक प्रशिक्षण मे अक्ष कंपनी के ई-मित्र कियोस्क संचालक काफी तादाद में उपस्थित रहे।