A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक ईडीसी के माध्यम से कर सकेंगे मतदान

जिला संवाददाता

‘ चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक ईडीसी के माध्यम से कर सकेंगे मतदान

अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र अखिलेश यादव ने मतदान प्रक्रिया में लगाये गये कार्मिको को मतदान ईडीसी से कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि TO निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 में जनपद में चुनाव कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 अप्रैल से 21 को कराया जाना निश्चित हुआ है । जिन की ड्यूटी 15 – संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अलीगढ के मतदान दिनांक 26 अप्रैल में मतदान प्रकिया में लगी है , और जो 15 – संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अलीगढ में मतदाता के रूप में पंजीकृत है , वें कार्मिक उक्त तिथि को निर्वाचन ड्यूटी के कारण अपने बूथ पर जाकर मतदान करने में असमर्थ । उन कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण के मध्य ई 0 डी 0 सी 0 जारी किया जाना है । उन्होंने बताया कि उक्त कार्मिकों को प्रारूप- 12 बी / ई 0 डी 0 सी 0 फैसिलिटेशन सेन्टर – कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल 0 टी 0 रोड अलीगढ पर जारी किया जाएगा । मतदान कार्मिक प्रारूप 12 – ए भरकर उसके साथ निर्वाचन ड्यूटी पत्र एवं ई 0 पी 0 आई 0 सी 0 या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये किसी एक फोटो पहचान पत्र के साथ फैसिलिटेशन सेंटर पर जमा करके ई 0 डी 0 सी 0 प्राप्त सकते है । उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि तद्नुसार अपने विभाग के चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को अवगत कराना।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!