
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ के नगर पालिका मैदान में भगवान विष्णु के छठे औतार परशुराम जी का जन्म उत्सव मनाया गया अक्षय तृतीय के औसर पर परशुराम सेना की ओर से भब्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शहर के बहुत सारे प्रतिष्ठित लोग उपस्थित हुए और परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि हर वर्ष के भांती इस साल भी हर्षोल्लास के साथ परशुराम जयंती मनाई जारही है और शोभा यात्रा नगर पालिका मैदान से होते हुए चौक से लेकर पुरे बाजार में भ्रमण करते हुए एकता चौक पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रशाद बित्रण कर कार्यक्रम का समापन किया गया