
कस्बा वजीरगंज जिला बदायूं में परशुराम जयंती को बड़ी भारी जनसंख्या में हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से जयंती निकाली गई जिसमें नगर पंचायत के महापुरुषों ने भाई संख्या में जयंती का आयोजन किया और काफी तरह का डांस व अन्य कलाकारी झांकियां के द्वारा की /महान महापुरुष परशुराम जयंती का आनंद लिया तथा अक्षय तृतीया हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जिला संवाददाता प्रताप सिंह