A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पदम् श्री पाये उमाशंकर पांडेय ने जल संरक्षण पर की चर्चा

पदम् श्री पाये उमाशंकर पांडेय ने जल संरक्षण पर की चर्चा

——- आज नगर के मुहल्ला भटियाना निवासी भाजपा के नगर उपाध्यक्ष महेंद्र गाँधी की दादी स्व0 पानादेवी के त्रियोदशी कार्यक्रम में सम्मलित होने आये पदम् श्री पुरुस्कार प्राप्त उमाशंकर पांडेय ने जल संरक्षण पर चर्चा की। जल संरक्षण पर उनके विचार सुन लोगों को पानी के महत्व की जानकारी प्राप्त हुई।

बताते चलें कि बांदा निवासी उमाशंकर पांडेय ने जल संरक्षण को लेकर लगभग दो दशक की मुहिम चलाकर लोगों के घर- घर जाकर उन्हें पानी के बचाव का महत्व समझाया। जिसको लेकर भाजपा सरकार ने उन्हें जल पुरुष की उपाधि देते हुए पदम् श्री से सम्मानित किया है।

आज त्रियोदशी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि जीवधारियों के लिये जल एक महत्वपूर्ण पेयपदार्थ है। उसके महत्व की जानकारी न होने पर लोग बेमतलब इसकी बर्बादी कर रहा है। जिससे आगामी समय में जल संकट विकराल रूप धारण कर आम जन की पहुँच से दूर हो जायेगा और उसके लिये लोग आपस में मार काट तक में उतारू हो सकता है। जिसकी जानकारी वो लोगों को हर समय उपलब्ध कराते हुये अपना दायित्व निभा रहे हैं।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, रामकिशोर शर्मा, नवलकिशोर शर्मा, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, ज्ञानेद्र शर्मा शशांक, कुबेर सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!