A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पीएम की  रैली के लिए दीवार तोड़ने पर पनपा आक्रोश”*

पीएम की  रैली के लिए दीवार तोड़ने पर पनपा आक्रोश"*

*”पीएम की  रैली के लिए दीवार तोड़ने पर पनपा आक्रोश”*

 

 

*राठ (बीएनवी) ।* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा शुक्रवार को आज स्थानीय बीएनवी इंटर कालेज के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित की जा रही है। व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासन ने कालेज के क्रीड़ा स्थल के पीछे की चाहरदीवारी तोड़कर पीछे स्थित कालेज की कृषि भूमि को शामिल कर लिया है। क्रीड़ास्थल की चाहरदीवारी तोड़े जाने पर कुछ लोग अत्याधिक आक्रोशित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी विरोध प्रकट करते हुए टिप्पणी कर रहे हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा नगर के बीएनवी इंटर कालेज परिसर में सम्पन्न होगी। जनसभा की व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कालेज के क्रीड़ास्थल के पीछे की चाहरदीवारी तोड़ कर पीछे स्थित खेत भी कार्यक्रम के लिए शामिल कर लिए है। इस सम्बंध में सभी वर्गों के लोगाें में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है और वह चाहरदीवारी तोड़ने का विरोध कर रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रकट करते हुए टिप्पणी भी पोस्ट कर रहे हैं। इस बारे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशेन्द्र सिंह राजपूत का कहना है कि पूर्व में भी देश की प्रधानमंत्री अमर शहीद इन्दिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी व राष्ट्रपति सहित उच्च पदस्थ लोग स्वामी जी के संस्थान में आये है मगर कभी कोई तोड़ फोड़ नहीं की गई। चुनावी सभा के लिए क्रीड़ास्थल की चाहरदीवारी तोड़कर समाज के सम्मान में ठेस पहुंचाई गई है। वहीं समाजवादी पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रही चन्द्रवती राजपूत का कहना है कि पूज्य स्वामी जी की संस्था को नुुकसान पहुंचाकर कार्यक्रम को सफल बनाना गलत है। हरचरन फौजी का कहना है कि अभी तक जितने भी नेता आये है वो राठ के लिए और स्वामी जी की संस्था के लिए कुछ न कुछ देकर गये है यह पहले हमारे ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने आने के पहले ही स्वामी जी की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!