
पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.04.2024 को मनिकौरा जूड़ी चौराहे के पास से थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 146/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनयम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त सुलेमान गद्दी पुत्र रूदल गद्दी सा0 तमकुहवा थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 146/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनयम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
सुलेमान गद्दी पुत्र रूदल गद्दी सा0 तमकुहवा थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार
*आपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 94/2024 धारा 147,149,341,323,307,379,504,325,506 भादवि थाना धनहा जनपद बगहा बिहार
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 सचिन दिवाकर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3.का0 शंखधर राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4.का0 नितीश यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर