
एच प्रमोद ज्वेलरी शोरूम का भव्य शुभारम्भ के अवसर पर लिलङीया भेरुजी आईमाताजी सोऽहम आश्रम पेरीयपालीयम के सचांलक स्वामी तेजानन्द के करकमलों द्वारा किया
चेन्नई आलपाक्म श्री h.प्रमोद जी परीहार आलपाक्म के ज्वेलरी दुकान का ओपनिंग कार्यक्रम दिनांक 28फरवरी 2024 बुधवार सुबह 7बजे रखा गया इस कार्यक्रम में तामीलनाडु पाॅन ब्रोकर ऐवम ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वह श्री लिलङीया भेरुजी आईमाताजी सोऽहम आश्रम पेरीयपालीयम के सचांलक स्वामी तेजानन्द के करकमलों दुवारा किया गया इस कार्यक्रम में श्री लिलङीया भेरुजी आईमाताजी सोऽहम आश्रम पेरीयपालीयम के संचालन के लिए श्री एच प्रमोद जी परिहार के परिवार कि तरफ सु 1100/रुपीये कि सहयोग राशि आश्रम के संचालक स्वामी तेजानन्द को कि इसी तरह श्री नाथुरामजी सीरवी ने आश्रम के संचालन के लिए 1100/रुपये स्वामी तेजानन्द को सुपुर्द किया इस ओपनिंग कार्यक्रम मे तामीलनाडु पाॅन ब्रोकर ऐवम ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष & तामीलनाडु पाॅन ब्रोकर ऐवम ज्वेलर्स एसोसिएशन पोरुर मदुरवाईल फिरका तालुक के अध्यक्ष श्री जबरचन्दजी बैम्ब वह सघंठन के कोषाध्यक्ष श्री विजयराजजी सीरवी श्री आर घेवरचन्दजी काग वह श्री एच प्रमोदजी परिहार के परीवार के सभी सदस्य मोजुद थे